
सोशल मीडिया के माध्यम से धनराशि एकत्रित कर जरूरतमंदों तक उनकी आवश्यकतानुसार सामान उपलब्ध करवाने का काम फेसबुक ग्रुप आपणो सुजला के हेल्पिंग हैण्डस के माध्यम से गु्रप एडमिन तपन जैन व उनकी टीम कर रही है। टीम के सदस्यों ने अखबार के हॉकर्स के लिए एजेन्सी धारक सुरेश पीपलवा को 100 जोड़ी गलव्स एवं 100 जोड़ी मास्क प्रदान किये। राज ट्रैडिंग के राजकुमार प्रजापत के सहयोग से नगरपरिषद के सहायक अभियन्ता दिलीपसिंह को झाड़ू, फिनायल एवं पानी के कार्टून प्रदान किये और बैंक ऑफ बड़ौदा व ओबीसी बैंक में 100-100 मास्क बैंक स्टाफ के लिए बैंक मैनेजर को प्रदान किये गये। इस कार्य में नीलम कुमार जैन, वीरेन्द्र पाटनी, आयुष जैन ने सहयोग प्रदान किया।