शहर के दुलिया बास में चोरों ने एक बंद घर में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के दुलिया बास संकट मोचन मन्दिर के पास स्थित कमल कुमार चोटिया के घर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सोने-चांदी के जेवरात व लाइंसेस शुदा पिस्टल चुरा कर ले गये। अभिषेक शर्मा ने बताया कि उसके मामाजी कमल कुमार चोटिया घर से बाहर गये हुए थे।
जब वह गुरूवार को घर पहुंचा तो मुख्य गेट का दरवाजा टूटा मिला व घर के एक कमरे का ताला व मैन अलमारी का ताला टूटा मिला। घटना का सीसीटीवी फुटैज भी सामने आया है। जिसमें तीन जनें चोरी करते दिख रहे है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी ली।