
रेलवे स्टेशन के पास भारत हॉस्पीटल के पीछे रखे ठेलों/खोखों को तोडऩे के प्रयास में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास भारत हॉस्पीटल के पीछे रखे खोखों को तोडऩे का प्रयास करता हुआ एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस के गश्ती दल ने सर्तकता से मौके पर ही डूंगरमल पुत्र बोदूराम रेगर निवासी गंगा माई मन्दिर के पास, सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया।
संदिग्ध का एक साथी भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपी डूृंगरमल ने अपने साथी का नाम नटराज पुत्र धर्माराम रैगर निवासी सुजानगढ़ बताया। सीआई मनोज कुमार ने आम जन से अपील की कि अपने घरों एवं दुकानों व गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगवायें। घर सुना छोडऩे से पहले अपना कीमती सामान अपने परिचित व रिश्तेदार के यहां सुरक्षित रखवाये। पड़ौसियों को घर की सार-संभाल करने के लिए कह कर जायें तथा कोई संदिग्ध दिखाई दे तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।