चोरों के हौंसलों के आगे पुलिस के सारे दांव फैल

शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के हौंसलों के आगे पुलिस के सारे दांव फैल हो रहे हैं। विगत डेढ़ महीने में करीब एक दर्जन जगहों पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने अपनी रात्री गश्त तेज कर दी है, लेकिन फिर भी चोर पुलिस को चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शहर के प्रगति नगर में रहने वाले सेवानिवृत फौजी रघुवीर ढ़ाका के बंद मकान में चोरों ने प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रघुवीर ढ़ाका ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने परिवार के साथ जयपुर गये थे तथा घर की देखभाल के लिए पड़ौसी हनुमानाराम चंदेलिया को कह कर गये थे। बुधवार रात करीब 11 बजे चंदेलिया मकान को सम्भाल कर गये थे।

उसके बाद गुरूवार सुबह चंदेलिया ने आकर सम्भाला तो मकान के ताले टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा पड़ा था। जिस पर उन्होने पुलिस को सूचना दी। सीआई मनोज कुमार मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे और बारीकी से जांच की। ढ़ाका ने बताया कि चोर 20 हजार रूपये नगद, दो चांदी की पायल, एक कान की बाली व एक अंगुठी चुरा कर ले गये। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पीडि़त परिवार को पहले से था चौरों का खौफ – पीडि़त घर के सदस्य पहले से प्रतिदिन अखबारों में आ रही चोरी की घटनाओं के समाचार पढ़ कर खौफजदा थे। उन्होनें अपने घर का कीमती सामान पडौसी हनुमान चंदेलिया के घर रख दिया था। जिस कारण कीमती सामान चोरी होने से बच गया। पीडि़त रघुवीर ढ़ाका ने बताया कि सिर्फ एक दिन घर बंद रख कर वे बाहर गये थे कि सुबह उन्हें घर में चोरी होने की सूचना मिल गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here