बंद मकान के12 ताले तोड़ कर की चोरी

शहर में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हो रही चोरियों ने पुलिस के साथ आम जन की नींद हराम कर दी है। शहर के नया बास में सेवानिवृत प्रिंसीपल के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर चोरी की वारदाता को अंजाम दिया है। सेवानिवृत प्रिंसीपल रामेश्वलाल अग्रवाल ने बताया कि गत 25 फरवरी को वे अपने परिवार के साथ कुचामन एक शादी समारोह में गये थे, फिर वहां पर भागवत कथा में रूक गये। पीछे से उनके मकान में भागीरथ सो रहा था।

10 मार्च को भागीरथ ने फोन कर कहा कि वह अपनी ससुराल जा रहा है, इसलिए आज नहीं आयेगा। 11 मार्च को भागीरथ ने ही फोन कर बताया कि मकान के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा हुआ है। जिस पर हम लोगों ने घर पंहूच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसआई महावीर प्रसाद मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे और मौका मुआयना किया। अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने घर के 11 कमरों और मुख्य दरवाजे सहित कुल 12 ताले तोड़े हैं और करीब पांच हजार रूपये नगद व आधा किलो चांदी का सामान ले गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here