
शहर में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हो रही चोरियों ने आम जन की नींद उड़ा दी हैं, वहीं पुलिस की रात्री गश्त सहित कार्यशैली पर सवालिया निशान लगे हैं। गत 06 फरवरी को पूर्व खनिज राज्य मंत्री खेमाराम मेघवाल के आवास पर हुई चोरी से शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की आंखों से भी नींद गायब कर दी है।
शहर के भौजलाई बास में राजकीय सुजानगढ़ नागरिक परिषद नवीन विद्यालय के पास स्थित श्रवण चौधरी के घर पर चोरों ने प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया है। चोरी होने का पता मंगलवार दोपहर को तब लगा, जब पड़ौसी राजेश पारीक किसी को किराये के लिए दुकान दिखाने के लिए आये। तब उन्होने देखा कि घर का पीछे का दरवाजा खुला पड़ा है। इस पर राजेश ने मकान मालिक श्रवण चौधरी के भतीजे सुरजीत चौधरी को सूचना दी। जिस पर सुरजीत ने आकर घर संभाला तो घर में चार कमरों तथा मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।
चोरों ने पहले घर के पीछे से रसोई में लगे एडजस्ट फैन को निकाल कर अन्दर प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उसमें कामयाब नहीं होने पर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर उन्होने अन्दर प्रवेश किया तथा दो कमरे नीचे व छत पर स्थित दो कमरों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुरजीत ने बताया कि उसके चाचा श्रवण चौधरी जोरहाट आसाम रहते हैं, जबकि उनके पुत्र राजेश व विक्रम अहमदाबाद रहते हैं। विक्रम शनिवार को अपने घर की चाबी सामने रहने वाले राजेश पारीक को देकर वापस अहमदाबाद लौट गया, जबकि श्रवण चौधरी एक सप्ताह पहले ही आसाम वापस गये थे। मंगलवार को घर के बाहर बनी दुकान किराये पर लेने के लिए कोई व्यक्ति आया तो राजेश उसे दुकान दिखाने के लिए आया, तब उसने देखा कि घर के पीछे दरवाजा खुला पड़ा है और दो कम्बल बाहर पड़ी हुई है।
जिस पर उसने सुरजीत को सूचना दी। सुरजीत ने बताया कि चोरों ने रसोई के एडजस्ट फैन को निकाल कर उसमें से प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उसमें कामयाब नहीं होने पर मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ कर उन्होने मकान में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया। सुरजीत ने बताया कि अभी तक यही सामने आया है कि चोर एक चांदी की थाली व एक चांदी की घंटी चुरा कर ले गये हैं और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है, इस बारे में मकान मालिकों के आने पर ही पता चलेगा। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सीआई सत्येन्द्र कुमार मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पंहूचे और उन्होने बारीकी से मकान का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने उपस्थित मौहल्लेवासियों से अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया। ज्ञात रहे कि पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल को चोरी हुई थी, जिसकी जानकारी गत 06 फरवरी को उनके भतीजे द्वारा घर संभालने पर हुर्ई। 11 फरवरी को लक्ष्मीनाथ मन्दिर के पास दूड़ाराम विजय कुमार जोड़ा की दुकान में चोरी के प्रयास किया गया।
इसी दिन एन.के. लोहिया स्टेडियम के सामने की गली में रामाकिशन सारड़ा के बंद में मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद 19 फरवरी को नया बास में शिव शक्ति मन्दिर के पास मिनाक्षी प्रजापत के बंद मकान में दिनदहाड़े चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके पश्चात 26 फरवरी को स्टेशन रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया गया। इसके पश्चात कोठारी रोड़ स्थित मांगीलाल शर्मा के बंद मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसका पता 28 फरवरी को लगा। इसके पश्चात भौजलाई बास में श्रवण चौधरी के बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है।