दो संदिग्ध गिरफ्तार

रात्री गश्त के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि गत रात्री को रात्री गश्त के दौरान पुलिस के गश्ती दल को दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार मिले, जो पुलिस को देखते ही दौडऩे लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनो को पकड़ा, मोटरसाइकिल सीट के बराबर दबा हुआ दो फुट लम्बा लोहे का सरिया मिला, जिस पर पुलिस का शक गहरा गया।

उसके बाद तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 9920 रूपये नगद, एक सोने जैसी धातू का हार, मंगल सूत्र, तीन जनाना अंगुठी बरामद की। सीआई ने बताया कि तलाशी के बाद दोनो आरोपियों नरपतसिंह पुत्र रिड़मलसिंह राजपूत निवासी रोड़ू भामास व रवि पुत्र राजेन्द्र मेघवाल निवासी सिवानी हाल रोड़ू भामास पुलिस थाना जसवन्तगढ़ को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की है। सीआई ने बताया कि वर्दी एवं सादा वर्दी में पुलिस की अलग-अलग टीमें बना कर गश्त की जा रही है और बदमाशों एवं संदिग्धों की धर पकड़ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here