आठ दिवसीय सिद्धचक्र विधान महोत्सव आज से

सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में राष्ट्र संत आचार्य विराग सागर महामुनिराज की शिष्या आर्यिका विभाश्री माता जी एवं ससंघ आर्यिकाओं के सानिध्य में आठ दिवसीय सिद्धचक्र विधान महोत्सव आज मंगलवार से शुरू होगा। विधान महोत्सव समिति के संयोजक सुरेन्द्र बगड़ा ने बताया कि 11 मार्च तक चलने वाले महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ ध्वजारोहण व दीप प्रज्जवलन के साथ डॉ. सरोज कुमार-विमलादेवी छाबड़ा एवं नवीन कुमार, विनितादेवी बगड़ा द्वारा किया जायेगा। विधान महोत्सव के लिए विभिन्न पात्रों का चयन किया गया है।

जिसमें सोधर्म इन्द्र -इन्द्राणी खेमचंद-प्रेमलता बगड़ा, कुबेर-इन्द्र नवरतनमल मंजूदेवी छाबड़ा, सानत कुमार इन्द्र पवन कुमार चन्द्रकांतादेवी छाबड़ा, बाहुबली इन्द्र – सुशीलकुमार – बबिता देवी पहाडिय़ा, तथा श्रीपाल मैना सुन्दरी का पात्र जयकुमार – सुनीतादेवी बगड़ा करेगी। सिद्धचक्र विधान समिति के मीडिया प्रभारी महावीर पाटनी ने बताया कि मंगलवार को महोत्सव से पहले जैन भवन में विधान के पात्र इन्द्र – इन्द्राणियों के मेहन्दी व हल्दी का कार्यक्रम रखा गया। नर्सियां जी से घट यात्रा रवाना होकर जैन मन्दिर पंहूचेगी तथा विधान का ध्वजारोहण होगा। इस कार्यक्रम में पहली बार जयपुर की महिला बैण्ड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी।

पाटनी ने बताया कि पूज्य आर्यिका माता जी विभाश्री के सानिध्य में आयोजित विधान महोत्सव में कोलकाता, गुवाहाटी, कोटा, शिलांग, जयपुर, जोधपुर, अजमेर के साथ ही लाडनूं, कुचामन, सीकर, नागौर, फुलेरा, सांभर सहित देश के कोने-कोने से सैंकड़ों की संख्या में प्रवासी लोग सम्मिलित होंगे। मंत्री पारसमल बगड़ा ने बताया कि प्रात: श्री सिद्धचक्र विधान मण्डल की पूजा अभिषेक, शांति धारा प्रवचन एवं प्रत्येक रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विधान विधानाचार्य पं. स्वतंत्र जैन के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में सम्पन्न किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here