
निकटवर्ती गांव देवाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले में मॉडल प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता, सामान्य विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल बनाये, जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
सेवानिवृत तहसीलदार आदूराम मेघवाल व सरपंच प्रतिनिधि करणीसिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रदर्शनी की ग्रामवासियों ने सराहना की। पूर्व तहसीलदार आदूराम मेघवाल एवं सरपंच प्रतिनिधि करणीसिंह ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया तथा विद्यालय में चल रहे मिनी स्टेशनरी बैंक में भी आर्थिक सहयोग किया। प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद सैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अंधविश्वासों और भ्रांतियों को विज्ञान दूर करता है।
हमारे पूर्वजों ने समाज की संरचना एवं आम जन जीवन में काम आने वाली प्रत्येक वस्तु को वैज्ञानिकता की कसौटी पर कसा था, जिसका ही परिणाम है कि आज भी उनके द्वारा किये गये कार्यों और आविष्कारों का पूरी दुनिया लोहा मानती है। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ गोपालराम, सरदाराराम, पूनम, लीलाधर, हनुमानसहाय, जीवराजसिंह ने अपना योगदान दिया। इसी प्रकार मोदी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक रामलाल वर्मा ने विज्ञान दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रबंधक मुरलीधर अग्रवाल ने विजेताओं को पुरूस्कृत किया। विषयाध्यापक प्रहलादराय स्वामी व अविनाश प्रजापत के निर्देशन में विद्यार्थियों ने 40 से अधिक विभिन्न प्रकार के मॉडल एवं वैज्ञानिक प्रयोगों का प्रदर्शन किया। द्वारकेश, गोपाल, निकिता, पायल एवं राजकुमार ने आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।