कोरोना से बचाव को लेकर एक ओर जहां सरकार व प्रशासन पूरी तरह सक्रिय व गम्भीर हैं, वहीं दूसरी ओर मन्दिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को इससे बचाने के लिए संकट मोचन मन्दिर पुजारी परिवार भी पूरी तरह से मुस्तैद है। दुलियां बास स्थित सिद्धश्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर में सोमवार को स्वयंसेवकों द्वारा मन्दिर की पूर्ण सफाई की गई तथा मन्दिर को सेनेटाइज किया गया। जनार्दन हरितवाल, रघुवीर हरितवाल, विमल सैन, गोविन्द प्रजापत, गोपाल जांगीड़, सी.पी. प्रजापत ने मन्दिर की सफाई करने व सेनेटाइज करने में अपना सहयोग प्रदान किया।