प्लागिंग से साथ-साथ होते हैं फिटनेस व सफाई

ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट और मदर एंड चाइल्ड द्वारा ब्लॉक के ठरडा में स्कूल एवं बोबासर गांव में कम्युनिटी के साथ प्लागिंग का आयोजन किया गया। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट और मदर एंड चाइल्ड के जिला परियोजना समन्वयक मथुरा प्रसाद शर्मा ने बताया की प्लॉगिंग तेजी से उभरता हुआ अंतर्राष्ट्रीय ट्रेंड है, जिसमें लोग जॉगिंग करते हुए या तेजी से चलते हुए रास्ते पर पड़ा कूड़ा उठाते हैं। इससे फिटनेस और सफाई दोनो काम साथ हो जाते हैं।

शर्मा ने चाय, काफी और कोल्ड ड्रिंक जैसे पये पदार्थो के लिए प्लास्टिक के कप का उपयोग नहीं करने, प्लास्टिक की पानी कि बोतल की जगह स्टील की बोतल का उपयोग करने, प्लास्टिक का कचरा, पेकिंग वाली कोई सामग्री के रेपर या पॉलिथिन जहां कहीं भी सडक़ या रास्ते में पड़ा हुआ पाते है तो उसे कूड़ेदान में ही डालने, बाजार जाते समय कपड़े, जूट या कागज के बने बैग का उपयोग करने, कूड़े को कभी भी गली, सडक़ या पार्क में इधर उधर नहीं फेंकने की अपील की। बोबासर से सरपंच सुरज्ञान कंवर एवं आनंदसिंह ने स्वच्छता रैली को रवाना किया।

स्वच्छता रैली प्लॉगिंग करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यालय प्रांगण तक पहुंची। जहां स्कूल में भी बच्चों को बताया कि वो स्कूल के साथ साथ अपने गांव को कैसे स्वच्छ एवं साफ रखने में मदद कर सकते है। कार्यक्रम में ममता संस्थान से पर्यवेक्षक नरेन्द्र जांगिड, सरोज शर्मा, ठरडा स्कूल से प्रधानाचार्य रामनिवास बाकोलिया, अध्यापक कमल कुमार, अध्यापिका सुमन गांव बोबासर से सरपंच सुरज्ञान कंवर एवं आनंदसिंह, लक्ष्मण सिंह, नाथु सिंह,अशोक नाई आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here