स्वच्छ भारत अभियान के तहत मौहल्ले में बेहतरीन कार्य करने पर मौहल्लेवासियों ने होली के शुभ अवसर पर सफाईकर्मी, जमादार का सम्मान किया। पूर्व पार्षद मनोज कुमार पारीक ने बताया कि रेलवे फाटक नं. 1 की महिला सफाई कर्मी मंजूदेवी, जमादार शिव भगवान, जमादार संदीप का मौहल्लेवासियों ने स्वागत व सम्मान किया। सफाई कर्मी मंजूदेवी का रूकमणीदेवी बागड़ा ने शॉल ओढ़ा कर व माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर हीरालाल जोशी, देवदत बागड़ा, मनोज पारीक, मोहित बुरा ने जमादार शिवभगवान व संदीप का माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया।