
कोरोना महामारी के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डॉउन में शहर में जगह-जगह खड़े रह कर अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने फल वितरित किये। बेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुए संकट को देखते हुए सरकार को अग्रिम व्यवस्थाऐं करने, केन्द्र सरकार से चूरू जिले के लिए सस्ती दर पर राशन सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आगामी दो माह के लिए दवाओं का इंतजाम करने, जिला कलेक्टरों व उपखण्ड अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखते हुए सर्तकता बरतने के आदेश देने, प्रभारी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में जा कर तहसील स्तर पर कार्य का जायजा लेने, भामाशाहों से मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद लेने की मांग की है।