निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुरा द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। सरपंच सविता राठी ने कहा कि धरती माता को भी अब श्वास लेने के लिए आईसीयू में भर्ती होने की नौबत आने जैसे हालात इन्सानों द्वारा बना दिये गये है। अत: हम सब को मिल कर धरती व प्रकृति की रक्षा करनी है।
बेगराज राठी उ मा विधालय से रैली के रूप में रवाना हुए ग्रामीण बैंक व बस स्टैंड होते हुए सेकडौ बच्चे व महिलाये नारा लगते हुए तालाब से ग्राम पंचायत पंहुचे। जहां पर सभी उपस्थितजनों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उप सरपंच गणपत दास, पूसराज प्रजापत, प्रकाश स्वामी, मूलाराम, केसरराम, पूर्णाराम, हनुमान, ईसर सिंह, जीवन सिंह, जुगल मेघवाल पंच, विक्रम पंच, संतु, सन्तोष शर्मा, सुआ कंवर सहित अनेक ग्रामिण जन उपस्थित थे।