
किसान नेता व आरएलपी के संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जन्म दिन पर राष्ट्रीय जाट तेजावीर सेना द्वारा राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में फल वितरित किये गये। इस अवसर पर सांसद बेनीवाल की दीघार्यु व स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान तेजावीर सेना के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र भंवरिया, तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश बांसुड़ा, भंवरलाल, नेमाराम मारू, विरेन्द्रपाल महिया, राजेन्द्र सारण, मनरूप रायल, श्रीचंद दूत, भागीरथ बिजारणियां, सुखाराम धोजक, सांवरमल भंवरिया, कैलाश महला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।