दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा आज एक मार्च रविवार को अब्दुल रज्जाक अगवान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र जाकिर हुसैन अगवान के सौजन्य से नि:शुल्क चर्म व यौन रोग शिविर का आयोजन किया जायेगा। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में जयपुर के प्रख्यात चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.आर. शुक्ला द्वारा रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया जायेगा। शर्मा ने बताया कि यंग्स क्लब ट्रस्ट सभागार में आयोजित होने वाला यह शिविर रविवार सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा।