मास्क बनाकर नि:शुल्क वितरित कर रहे हैं शहर के दर्जी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक मास्क शहर के दर्जी बनाकर नि:शुल्क वितरित कर रहे हैं। रेवन्तमल कच्छावा, रामेश्वरलाल कच्छावा, राजेश कच्छावा, कालूराम दर्जी, मोहनलाल टाक सहित शहर के अनेक दर्जी अपने स्वयं के खर्चे से कपड़ा व डोरी की खरीद कर मास्क बना रहे हैं तथा लोगों को नि:शुल्क वितरित कर रहे हैं।

कालूराम दर्जी ने स्वयं अपने द्वारा सिले हुए मास्क मनोज शर्मा के सानिध्य में सहायक अभियंता कार्यालय (विद्युत विभाग) में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अरुण मीना, गौतम मेघवाल ,सहायक राजस्व अधिकारी जितेंद्र सिंह, राजू सिह एवं समस्त कर्मचारियों को वितरित किये। इस पर कर्मचारियों ने कालूराम दर्जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कालूराम दर्जी ने ओबीसी बैंक में भी मास्क वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here