राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ति वर्ष एवं दांडी यात्रा वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों को प्रभात फेरी के साथ आगाज हुआ। वेंकटेश्वर मन्दिर से प्रभात फेरी रवाना हुई, जिसे सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, कार्यक्रम संयोजिका गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। प्रभात फेरी में समाजसेवी पवन कुमार तोदी सहित विभिन्न विद्यालयों के 22 बच्चे गांधी बन कर आगे चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक पंहूची और वहां पर एक प्रार्थना सभा में परिवर्तित हो गई। प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए एसडीएम रतन कुमार स्वामी, एएसपी सीताराम माहिच, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में अपनाने तथा उनकी तरह अहिंसा आन्दोलन के माध्यम से सरकार व प्रशासन तक अपनी बात पंहूचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार खींवाराम पूनिया, नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, पार्षद अमित मारोठिया, इकबाल खान, मधु बागरेचा, विद्याप्रकाश बागरेचा, सुनीता रावतानी, डॉ. योगिता सक्सेना, सुधा मालानी, कांता मालानी, प्रमिला राठी, संगीता मूंधड़ा, रूपा प्रजापत, शकुन्तला सोमानी, संजय आर्य, प्रधानाचार्य महेन्द्रसिंह देवल, नोपाराम मण्डा, नगरपरिषद के मुन्नालाल मीणा, तिलोकचंद सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे। संचालन संदर्भ व्यक्ति बलदेव ढ़ाका ने किया।