
भौजलाई बास स्थित श्याम मन्दिर से खाटू श्याम के दर्शनों के पदयात्रियों का दल रवाना हुआ। श्री श्याम खाटूधाम पैदल यात्री संघ के तत्वाधान में जाने वाले पैदल यात्रियों के जत्थे को यशोदा देवी जोशी ने बाबा श्याम की ध्वजा दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर पवन जोशी, हनुमान गुलेरिया, संजय जोशी, ओमप्रकाश बोहरा, सीताराम जाट, शिव पारीक आदि उपस्थित थे।
बाबा श्याम की पूजा अर्चना करने के साथ ही पवन जोशी, सुनील तिवाड़ी, बंटी प्रजापत, पवन बोहरा, भवानीशंकर पारीक, अक्षय पारीक, लीला पारीक, राजेश जोशी, जगदीश दाधीच सहित कुल 215 पदयात्रियों का जत्था अपनी 27 वीं फेरी के लिए रवाना हुआ। मन्दिर के व्यवस्थापक पवन जोशी ने बताया कि 6 मार्च को मन्दिर परिसर में रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महन्त स्वामी कानपुरी जी महाराज के सानिध्य में हरजीतसिंह हीरा टाटानगर वाले व पूजा जांगीड़ बिसाऊ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।