कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा

हनुमान धोरा स्थित भारत माता चौक में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। श्री देवनारायण मन्दिर से कलश यात्रा रवाना हुई, जो मौहल्ले के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल भारत माता चौक पंहूची। कलश यात्रा में मुख्य यजमान अजय बिनावरा अपने सिर पर भागवत जी को धारण किये हुए सपत्निक सबसे आगे चल रहे थे।

उनके पीछे सिर पर कलश धारण किये हुए हरिनाम संकीर्तन करते हुए महिलाऐं चल रही थी। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक पं. गोपाल दीक्षित ने भागवत का महात्म्य बताया। इस अवसर पर नरेन्द्र गुर्जर, दारा भाटी, बाबूलाल तंवर, दानसिंह भाटी, भंवरसिंह भाटी, मनोज गुर्जर, मांगीलाल बिनावरा, फूलचंद स्वामी, बंशीलाल, पृथ्वीराज पंवार, पप्पूसिंह सहित अनेक मौहल्लेवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here