
नगरपरिषद द्वारा दुलियां बास में मौजीदास जी के धुणे के पास स्थित टीकू तलाई पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर करीब तीन हजार गज जमीन अतिक्रमियों से मुक्त करवाई है। परिषद के एसआई कलजीतसिंह ने बताया कि आयुक्त बसन्त कुमार सैनी के आदेशों की पालना में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। टीकू तलाई पर इन्द्रचंद प्रजापत व सुरेश प्रजापत द्वारा ईंट, बजरी आदि निर्माण सामग्री डाल कर अतिक्रमण किया हुआ था। जिस पर सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा, जमादार नथमल, नोरतनमल, पुखराज एवं सफाईकर्मियों की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
मौके से दो ट्रॉली गिट्टी व पांच पट्टियां जब्त की गई तथा अतिक्रमियों की 1100 रूपये की जुर्माना रसीद काटी गई। एसआई मुन्नालाल मीणा ने बताया कि अतिक्रमियों ने मौके पर जमीन के बीच में दीवार बनाने का काम शुरू कर रखा था, जिससे दोनो ने अपने हिसाब से करीब 15 सौ-15 सौ गज जमीन की हिस्सा पांती कर ली थी। मौके पर अनेक मौहल्लेवासी एकत्रित हो गये। पूर्व पार्षद बीरबल प्रजापत द्वारा मध्यस्थता करने पर गुरूवार शाम तक मौके पर पड़े हुए बजरी, गिट्टी व अन्य सामान हटाने की हिदायत दी गई।