जाट समाज ने किया नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत

जाट छात्रावास में जाट प्रबंध समिति द्वारा सुजानगढ़ व बीदासर पंचायत समिति के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित जाट सरपंचों का अभिनन्दन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुरू हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गणेशाराम जाखड़ ने की, जबकि पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा मुख्य अतिथि थे एवं सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, पूर्व पार्षद टीकमचंद मण्डा व हनुमानमल आर्य विशिष्ट अतिथि थे।

हनुमानमल आर्य ने जाट समाज के महापुरूषों में बारे में जानकारी देते हुउ उनका अनुसरण करने का आह्वान किया। सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि सरपंच पंचायतीराज की रीढ़ है, जो अपने कुशल कार्यशैली से गांव का चंहुमुखी विकास कर सकता है। पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा व देहात कांग्रेस अध्यक्ष विद्याद्यर बेनीवाल ने समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरपंचों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पीथाराम गुलेरिया ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। नवनिर्वाचित सरपंच विश्वजीत कस्वां, डॉ. रामेश्वर दूसाद, नवीन सीलू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में केशराराम गोदारा, नरेन्द्र बेनीवाल, नवीन सीलू, विश्वजीत कस्वां, डॉ. रामेश्वर दूसाद, रामदेव गोदारा, विकास सारण, मनसुख गोदारा, रूपाराम कस्वां, सुरेश खेरिया, भीकाराम ओजला, सुरेन्द्र झूरिया, रूपाराम भामू सहित 17 नवनिर्वाचित सरपंचों एवं उनके प्रतिनिधियों का माला, साफा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में ज्ञानप्रकाश बिजारणियां, तिलोकचंद दहिया, भोमाराम बिजारणियां, जोधाराम जानू, रणसिंह श्योराण, हणुताराम गोदारा, हणुताराम सारण, पीथाराम ज्याणी, छोटूराम खीचड़, रामलाल निठारवाल, मदनलाल गुलेरिया, गोपाल खीचड़, हनुमान महिया, हरिसिंह जानू, जीवणराम भंवरिया, रामेश्वर बाबरिया, एड. बजरंगसिंह रूहेला, नानूराम खोखर, रूपाराम गुलेरिया, मनोज बेनीवाल, दिलीप भुकर, लालचंद बिजारणियां, भागीरथ बिजारणियां, मदन भारी, सुरेश बुगालिया, बनवारीलाल कुल्हरी, अजीतसिंह खीचड़, विमल गोदारा सहित जाट समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन रामलाल गुलेरिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here