
श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान आराधना महोत्सव का जिनेन्द्र भगवान की शोभायात्रा के साथ समापन हो गया। गणाचार्य 108 विराग सागर जी महाराज की शिष्या 105 विभाश्री माताजी के सानिध्य में विधानाचार्य स्वतंत्र जैन के आचार्यत्व में आठ दिवसीय नित्य पूजा पाठ हुआ। 3 से 11 मार्च तक चले इस महोत्सव में जैन समाज के स्थानीय व प्रवासी साधर्मी बंधु बढ़ चढ़ कर शामिल हुए। विधान महोत्सव के मीडिया प्रभारी महावीर पाटनी ने बताया कि महोत्सव के समापन पर श्री दिगम्बर जैन मन्दिर से जिनेन्द्र भगवान की शोभायात्रा रवाना हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नर्सिंया जी पंहूची। शोभायात्रा में भगवान के सारथी बनने का सौभाग्य महावीर प्रसाद धर्मचन्द पाटनी परिवार को मिला।
भगवान को रथ में विराजमान करने का सौभाग्य खेमचन्द बगड़ा व भगवान के रोकडिय़ा बनने का सौभाग्य सोहनलाल बढज़ात्या व भगवान के दाएं चंवर ढूलाने का सौभाग्य लादूलाल पाटनी व बांए चंवर ढूलाने का सौभाग्य विजय कुमार पहाडिय़ा परिवार को मिला। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जुलुस में श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा संचालित श्री दिगम्बर जैन स्कूल महावीर विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। आठ दिवसीय विधान में भाग लेने वाले इन्द्र-इन्द्राणियां बग्गी में बैठ कर गाजे बाजे के साथ जुलुस में शामिल हुए। भटिंडा (पंजाब) से आया आर्मी बैंड जुलूस का प्रमुख आर्कषण का केन्द्र रहा। इससे पूर्व मंगलवार को विधान के अवसर पर मंदिर में विश्व शांति महायज्ञ किया गया जिसमें सभी समाजजनों ने हिस्सा लेकर विश्व में अमन चैन आपसी सद्भाव हो, इसके लिए आहुति देकर पुण्य का संचय किया। मंगलवार संध्या को समाज द्वारा एक शाम गुरू मां के नाम भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें दिल्ली से पधारे मशहूर भजन गायक दीपक जैन, रूपक जैन द्वारा एक से बढ़ कर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री दिगम्बर जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा ने इन आठ दिनों तक अपनी त्याग व तपस्या का परिचय देते हुए उपवास रखे, जिसके लिए श्री दिगम्बर जैन समाज व महिला मण्डल नवयुवक मण्डल द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि बगड़ा ने इन 8 दिनों में केवल एक समय पानी पर रहकर उपवास रखा व साथ ही महोत्सव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी कार्यकर्ताओं का महावीर प्रसाद धर्मचन्द पाटनी परिवार द्वारा रजत सिक्के भेंट कर स्वागत किया गया। होली के अवसर पर सामूहिक रूप से समाज के लोगों ने एक साथ फूलों से होली खेली व स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष विमल पाटनी, सुरेन्द्र बगड़ा, सुनील बगड़ा, नवरतनमल छाबड़ा, पवन छाबड़ा, सरोज छाबड़ा, लालचन्द बगड़ा, धर्मचन्द पाटनी, सुभाषचंद्र बगड़ा, सुशील पहाडिय़ा, जयकुमार बगड़ा, विनीत बगड़ा, अमित बगड़ा दिल्ली, मनोज पहाडिय़ा, मुकेश बगड़ा, मनीष बगड़ा, सारिका पाटनी, प्रेमलता बगड़ा, मैनादेवी पाटनी, पार्षद उषा बगड़ा, अमन बगड़ा, अंकित पाटनी, महक पाटनी मीतेश सेठी सहित काफी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।