
उपखण्ड के गांव खोडा, पार्वतीसर व बाघसरा आथुणा के तीन जनों को कोरोना संदिग्ध के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है। जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल जाट उम्र 23 वर्ष निवासी खोडा करीब 20 दिन पहले दुबई से आया था, दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे आइसोलेशन में रखा गया है। वही नानूराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पार्वतीसर 11 मार्च को दुबई से लौटा था। बुखार होने पर चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा है। वहीं रामनिवास पुत्र चेतनाराम गोदारा उम्र 30 वर्ष निवासी बाघसरा आथुणा 18 व 19 मार्च को दो दिन भीलवाड़ा रह कर आया था। हल्की सर्दी जुकाम की शिकायत पर इसकी जांच की गई तथा एहतियात के तौर पर इसे आइसोलेशन में रखा गया है।
तीनों मरीजों की जांच करने वाले चिकित्सक डॉ दिलीप सोनी ने बताया कि अभी तक की जांच में तीनोंं कोरोना नेगेटिव है। डॉ सोनी ने बताया कि पार्वतीसर निवासी नानूराम को एयरपोर्ट पर हाउस वेरिएंट की सलाह दी गई थी, लेकिन सलाह को दरकिनार करते हुए तीन चार दिन तक शादियों में घूमता रहा, जिस कह वजह से उसे बुखार शुरू हो गया, इसलिए इसे आइसोलेशन में रखा गया है। डॉ सोनी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से तीनों में कोरोना के कोई लक्षण नही है। संदेह के आधार पर तीनों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।