कोलकाता के मायरा बैक्वेंट परिसर में सुजानगढ़ के प्रवासियों द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के मनीष डागा व आदित्य कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवि डॉ. सुरेश अवस्थी, मंजीतसिंह, राजकुमार बादल, मुन्ना बैटरी एवं कवियत्री पद्मिनी शर्मा द्वारा हास्य रचनाऐं प्रस्तुत की गई। आयोजन में सरदारशहर के फिरोज बिहानी ग्रुप द्वारा भी कलालेट एवं राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सुजानगढ़ के घनश्याम सारदा, आलोक सेठिया, संदीप भूतोडिय़ा, बहादूर बैद सहित सात सौ प्रवासी शामिल हुए।