अब 10 से 02 बजे तक खुलेगी किराना सामान की दुकानें

उपखण्ड प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ एन के लोहिया स्टेडियम में वार्ता की गई। एएसपी सीताराम माहिच ने व्यापारियों से कहा अधिक दर पर सामान नही बेचे तथा अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाये। व्यापारियों का कहना है कि राशन की दुकानों में इतनी अधिक वैरायटी का सामान होता है, कि सभी की रेट लिस्ट दुकान पर कैसे लगाए। प्रशासन व दुकानदारों की आपसी सहमति से राशन की दुकानें रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुली रखने का निर्णय लिया गया। प्रशासन ने लोडिंग टेम्पो चलाने की अनुमति दी गई।

प्रशासन द्वारा व्यापारियों को दुकानों के आगे ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोल घेरे बनाने, दुकान के सामने प्लास्टिक की चादर लगाने, प्रत्येक ग्राहक के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाने के निर्देश दिये गये। बाहर से आने वाले माल पर कोई रोक टोक नहीं होगी तथा पिक अप गाडिय़ों में सामान लोड करवा कर गांवों में भेज सकते हैं। वहीं व्यापारियों ने माल सप्लाई के लिए गधा गाडिय़ों की अनुमति देने की मांग की।

जिस पर गधा गाडिय़ों के मालिकों के नाम मांगे, जिनके नाम की अनुमति जारी करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, सीआई मनोज कुमार, नगर परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, सुजानगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, किराणा मर्चेंट एशोसिएशन अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, खुशीराम चांदरा, दिनेश तंवर, संतोष बेडिय़ा, उषा बगड़ा, जितेंद्र मिरणका, मो मुंशी पंवार, पंकज घासोलिया, राजकुमार भरतिया, अजय चौरडिय़ा, गौरव मोर, नथमल माली सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here