
आई केन फाउण्डेशन द्वारा जयपुर में आयोजित सुजानगढ़ के चार युवाओं को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में तेलंगाना की पूर्व मंत्री के. पुष्प लीला, उद्योगपति अरूण अग्रवाल, इंटेलिजेन्स ब्यूरो के पूर्व उपनिदेशक श्रीलाल चतुर्वेदी, वीणा कैसेट के हेमजीत मालू, जयपुर होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुसैन खान, फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गौतम ने सुजानगढ़ के श्याम सुन्दर स्वर्णकार, डॉ. नुपुर जैन, डॉ. योगिता सक्सेना, समाजसेवी सुनीता रावतानी को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। कार्यक्रम में देश भर से करीब सौ लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।