अपनी मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय राजस्थान किसान सभा द्वारा उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया गया तथा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में हर घर 300 युनिट बिजली फ्री देने, छोटे व्यापारियों को 200 युनिट बिजली फ्री देने, किसानों को पूरी बिजली फ्री देने का वादा किया था। दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को 200 युनिट बिजली फ्री देने की मांग करने के साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई कर्ज माफी की घोषणा की क्रियान्विति करने, किसानों का बकाया क्लेम तुरन्त देने, किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने, सिंगल फेस लाइट 24 घंटे देने की मांग की गई है।
धरना देने व ज्ञापन सौंपने के दौरान सभा के अध्यक्ष तेजपाल गोदारा, सचिव रामनारायण रूलाणियां, बजरंगसिंह फौजी, नारायणसिंह, नानूराम, नथमल शर्मा, देवकीनन्दन शर्मा, महिपाल चौधरी, नारायणराम गोदारा, लिखमाराम ज्याणी, अन्नाराम कूकणा, मालाराम सारण, झूमरमल बुरडक़, बन्नाराम छरंग, दिलीपसिंह राठौड़, हरिराम मील, नथूराम मील, डालाराम मेघवाल, सांवताराम दूसाद, जयराम टांडी, लालूराम बिजारणियां, केसरमल बिजारणियां, ओमप्रकाश डूडी, हीराराम मील, श्रवणराम मेघवाल, देवीसिंह राठौड़, छोटूराम मेघवाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे।