मुम्बई के कल्याण वेस्ट स्थित सर्वोदय गार्डन के विनायक हॉल में आयोजित समारोह में सुजानगढ़ चिकित्सक डॉ. योगिता सक्सेना को सम्मानित किया गया। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा पंजीकृत महिला एवं अपंग बाल विकास संस्था टिटवाला द्वारा डॉ. योगिता सक्सेना को सोशल प्रोस्पेरिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा डॉ. सक्सेना को साफा, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं 21 सौ रूपये नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हे यह अवार्ड चिकित्सकीय शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में क्षेत्रिय जन सेवा करने पर प्रदान किया गया।