
युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रामकरण जाट के सुजानगढ़ आगमन पर भौजलाई चौराहा स्थित चांद धर्मकांटा के पास आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। शाहिद खान, अरबाज धोलिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामकरण जाट का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा, आमिर खान, मनसब खान, अयूब खान, जीतू बन्ना, जावेद खान, आसिफ राईन, इरफान मित्र, एजाज खान, जावेद खान ने माल्यार्पण कर रामकरण जाट का स्वागत कर बधाई दी।