
मुम्बई से आये हुए एक कोरोना संदिग्ध को चूरू रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दुलियां बास में गाड़ोदिया गेस्ट हाउस से पहले रहने वाले सत्यनारायण शर्मा का पुत्र हरीश शर्मा कुछ दिन पहले ही मुंबई से सुजानगढ़ आया था। जिसकी सूचना मिलने पर पीएमओ सुजानगढ़ की मेडिकल टीम हरीश के घर पंहुची। लेकिन परिजनों ने घर के दरवाजे बंद कर लिये। टीम के सदस्य मेल नर्स मनोज वर्मा, विजय कस्वां, कन्हैयालाल सैनी, एएनएम द्रोपदी, एएनएम ओम कंवर ने हरीश के परिजनों से वार्ता की, लेकिन वे नहीं माने।
इस पर मौहल्ले में रहने वाले राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक डॉ रौनक मोदी ने फोन पर वार्ता कर परिजनों को समझाया। उसके पश्चात हरीश को लेकर उसकी मां 108 एम्बुलेंस में सवार हो गई। जिसे अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सक डॉ दिलीप सोनी ने हरीश की जांच की और उसे चूरू के लिए रैफर कर दिया। चिकित्सक डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि हरीश का मुंबई में टीबी का इलाज चल रहा था। वह 15 दिनों से मुंबई में था, जिसे टीबी की बीमारी बता कर घर भेज दिया। जिसे 108 के पायलट मनोहर सिंह ईंयारा व ईएमटी महेश कुमार मरड़ाटू चूरू लेकर रवाना हो गए।