स्वयंसेवी संस्थायें कर रही है जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित

कोरोना वायरस से सरकार और प्रशासन जहां अपने स्तर पर जंग लड़ रही है, वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना पूर्ण सहयोग देने शुरू कर दिया है। मुस्लिम महासभा व आर.के. ट्रैडर्स के तत्वाधान में मुस्लिम युवाओं ने झुग्गी झोंपडिय़ों में रहने वाले तथा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री पंहूचाने का नेक काम शुरू किया है।

मुस्लिम महासभा के तहसील अध्यक्ष शाहिद खान ने बताया कि कोरोना के कारण केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार लॉक डाऊन के कारण रोजाना मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई। संकट की इस घड़ी में कोई व्यक्ति भुखा नहीं सोये इसके लिए महासभा द्वारा जरूरतमंद तक राशन सामग्री पंहूचाने का निर्णय किया गया है। आर.के. ट्रैडर्स के रोशन खीची ने बताया कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को पांच किलो आटा, एक लीटर तेल, नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी, चायपति, चीनी, साबून सहित कुल प्रकार का सामान का एक किट बना कर दिया जा रहा है। इस काम में अब्दुल मजीद धोलिया, उमर खीची, इरफान खान, सोयब खान, नजीर पंवार, आसिफ बडग़ुजर, असगर खान, दिलशाद दईया सहयोग कर रहे हैं। इसी प्रकार पार्षद प्रतिनिधि मो. आवेश राव द्वारा भी जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। राव के साथ मनसब खां नसवाण, इमरान खान दौलतखानी, शोयब टाक, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान सहयोग कर रहे हैं।

मो. आवेश राव ने बताया कि पांच किलो आटा, पांच प्रकार की दाल, मिर्च-मसाले, साबून, तेल, बच्चों के लिए बिस्किट के किट तैयार कर ठरड़ा रोड़ स्थित भोपा व जोगी समाज के परिवारों सहित शहर के विभिन्न मौहल्लों में 50 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को वितरित किये गये हैं। इसी प्रकार हारे का सहारा टीम द्वारा जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को दोनो समय का भोजन उपलब्ध करवाने का निश्चय किया है। टीम के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार ने बताया कि टीम द्वारा 24 मार्च मंगलवार से यह सेवा शुरू की गई है, जो कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, तब तक अनवरत जारी रहेगी। स्वर्णकार ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 मरीजों सहित कुल 11 जनों को टिफिन पंहूचा कर इस सेवा कार्य की शुरूआत की गई। इस सेवा कार्य में टीम के नवरतन बिजारणियां, अरविन्द विश्वेन्द्रा, पराग बुगालिया, शंकर सैनी, कुलदीपसिंह, सुरेन्द्रसिंह, राजकुमार बुगालिया, दामोदर शर्मा लोढ़सर, राजकुमार प्रजापत, रणजीत भींचर, जितेन्द्रसिंह, लोकेश दर्जी, युसुफ कूकड़ा अपनी सेवाऐं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here