पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी कर रहे हैं गश्त

कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के तहत प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी शहर में गश्त कर रहे हैं। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेन्द्र कुमार शर्मा, तहसीलदार अमरसिंह, नगरपरिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने शहर के अलग-अलग मौहल्लों में गश्त कर बाहर घूमने वालों को वापस उनके मकानों में भेजा।

सुबह दो घंटे बाजार खुलने के दौरान लोग सब्जी व किराना सामान की दुकानों पर टूट पड़े तथा जम कर खरीददारी की। मंगलवार को बाजार खुलने के दौरान उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मौहल्लों में जाने के लिए सब्जी के ठेलों को अनुमति देने का निर्णय किया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुजानगढ़ शहर की सीमा सील कर दी गई है। शहर में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतया निषेध् कर दिया गया है। नगर में प्रवेश के रास्तों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। नगरपरिषद परिषद की टीम द्वारा होली धोरा में सेनेट्राइजेशन किया गया, वहीं सफाई कर्मी शहर में नालियों की सफाई करने में जुटे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here