353 व्यक्तियों पर निगरानी रख रहा है चिकित्सा विभाग

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शहर ही नहीं देहात में भी पूरे जी जान से जुटे हुए हैं। विभाग द्वारा सुजानगढ़ व बीदासर ब्लॉक में बाहर से आये हुए 353 लोगों की निगरानी की जा रही है, इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग विभाग द्वारा की जा रही है। करीब 225 लोगों की स्क्रीनिंग की रिपोर्ट आ चूकी है, जो कि नेगेटिव है। बीसीएमएचओ रामचन्द्र रैगर ने बताया कि ग्रामिण स्तर पर प्रत्येक पीएचसी पर रैपिड रेस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिसके तहत कुल 150 एएनएम, 22 जीएनएम तथा 13 चिकित्सक लगाये गये हैं। प्रत्येक सीएचसी पर भी रैपिड रेस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिसके तहत नौ एएनएम, 30 जीएनएम व 11 चिकित्सकों की टीम फिल्ड में कार्य कर रही है। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर तीन टीमों का गठन किया गया है। जिनमें आरबीएसके टीम के चार चिकित्सक, दो एएनएम व दो कांउसलर तथा चार अन्य स्टाफ को शामिल किया गया है। टीम के साथ जाकर ब्लॉक आशा फेसिलेटर राजेश गौड़ भी अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। रैगर ने बताया कि सुजानगढ़ व बीदासर ब्लॉक से जैसे किसी व्यक्ति के बारे में कोई सूचना मिलती है, तुरन्त ही सम्बन्धित पीएचसी या सीएचसी की टीम को सूचित किया जाता है और टीम मौके पर पंहूच कर उस व्यक्ति की जांच करती है तथा जरूरत होने पर उसे आइसोलेशन में रखा जाता है।

बगडिय़ा चिकित्सालय में बनाया आइसोलेशन वार्ड
राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में महिला वार्ड को खाली करवा कर 10 बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें दो बैड के बीच कम से कम तीन मीटर की दूरी रखी गई है। महिला वार्ड में 15 बैड थे, जिनमें से 05 बैड को बाहर निकलवा दिया गया है। वार्ड को चारों तरफ से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तथा पूरे वार्ड को आईसोलेट किया गया है।

आइसोलेशन सेन्टर बनाने के लिए स्थान चिन्हित
उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी ने बताया कि शहर में आइसोलेशन सेन्टर बनाने के लिए आर.के. गार्डन, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, अम्बेडकर छात्रावास छापर व सालासर को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही सालासर में बड़ी धर्मशाला के लिए चर्चा कर रहे हैं,धर्मशाला ऐसी कि जिसमें सभी सुविधाऐं उपलब्ध हो। स्वामी ने बताया कि जिला कलेक्टर संदेश नायक ने विडियो कॉफ्रंसिंग में आइसोलेशन सेन्टर में अलग-अलग प्रकोष्ठ बनाने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम ने बताया कि किराणा सामान के दुकानदार सुबह 10 से 12 बजे तक अपनी दुकानें खोल कर व्यापार कर सकते हैं।

राशन सामग्री के बनवाये जा रहे हैं 150 पैकेट
उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने बताया कि भामाशाह अब्दुल करीम खीची के सहयोग से राशन सामग्री के 150 पैकेट बनवाये जा रहे हैं, जिनमें पांच किलो आटा, एक किलो चीनी, मसालें, दाल आदि राशन सामग्री होगी। जिन्हे गोपनीय सर्वें करवा कर झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों तथा अत्यंत ही गरीब परिवारों को वितरित किये जायेंगे।

आपात परिस्थितियों के लिए डीटीओ से लें परमिट
एसडीएम ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में शहर से बाहर जाने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को वाहन का परमिट देने के लिए अधीकृत किया गया है। इसलिए आपातकालीन परिस्थितियों के लिए उनसे परमिट ले सकते हैं।

फिनायल व डीडीटी का छिडक़ाव
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगरपरिषद द्वारा भी प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। परिषद द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ ही नालियों में फिनायल का छिडक़ाव करवाया गया है तथा नालियों के किनारे डीडीटी पाउडर का छिडक़ाव किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here