1225 जनों को कोरोना रोधी दवाई पिलाई

दुनिया भर में डर का पर्याय बन चूके कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सेठ घनश्यामदास गाड़ोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट होम्योपैथिक औषद्यालय में कोरोना वायरस रोधी दवाई पिलाई गई। चूरू जिला वैश्य महासम्मेलन एवं सेठ घनश्यामदास गाड़ोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट होम्योपैथिक औषद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर का भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने बच्चों को होम्योपैथिक दवा पिला कर शुभारम्भ किया। संस्था के ट्रस्टी माणकचंद सराफ, महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अरविन्द जालान, नगर अध्यक्ष प्रदीप सराफ, व्यवस्थापक विक्रमसिंह चोबदार, गजानन्द जांगीड़, बसन्त बोरड़, कपिल माटा ने भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी व हारे का सहारा टीम के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार का साफा बांध कर एवं माला पहना कर स्वागत किया।

व्यवस्थापक विक्रमसिंह चोबदार ने बताया कि शिविर में 1225 व्यक्तियों को कोरोना रोधी दवाई पिलाई गई। होम्योपैथिक चिकित्सक प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह दवाई तीन बार पिलाई जायेगी। पहली दवा आज मंगलवार, दूसरी खुराक तीसरे दिन व तीसरी खुराक एक माह के पश्चात पिलाई जायेगी। डॉ. प्रदीप ने बताया कि दवा का सेवना कोरोना के फैलाव को रोकने में सार्थक है। साथ ही हमें सामान्य सावधानियां भी बरतनी चाहिए। नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, एड. मधु चोबदार, हरिश गुलेरिया, गजानन्द जांगीड़्र, बजरंग सोमानी, एड. मनीष दाधीच ने भी दवा का सेवन किया। शिविर को सफल बनाने में विजय चौहान, मदन भारी, बजरंग सोमानी, अमित सोमानी, नुपुर जैन, हर्षा चौरडिय़ा, बबलू बजरंगी, विजय मोदी, विक्की, मंगलाराम, सुभाष जाटोलिया, सांवरमल जालान ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here