कोरोना वायरस को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर से प्राप्त आदेशों की बिना किसी चूक के त्वरित गति से पालना करने के निर्देश दिये।

एसडीएम ने आम जन से अपील की कि कोरोना से घबराये नहीं, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। बैठक में प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, तहसीलदार अमरसिंह, नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, विकास अधिकारी किशोर कुमार, नगरपरिषद के एएओ भंवरलाल मेघवाल, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के वैद्य लक्ष्मीकान्त शर्मा, राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय से डॉ. लक्ष्मी डारा, सीबीइओ श्यामसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग से बाबूलाल वर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here