121 ने किया रक्तदान

खटीक समाज द्वारा स्व. सरोजदेवी खटीक की पुण्य स्मृति में उनके परिजन महेश कुमार, नरेन्द्र व उत्तम के सौजन्य से खटीक धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक अरविन्द विश्वेन्द्रा ने बताया कि शिविर में 121 जनों ने रक्तदान किया तथा रक्तदाताओं का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक द्वारा डॉ. एम.एम. व्यास की देखरेख में रक्त संग्रहण किया गया।

शिविर को सफल बनाने में सुरन्दरलाल सामरिया, मनसुख लाल सामरिया, रूपचंद सांखला, थावरमल सांखला, बंटी, शंकरलाल, निरंजन दायमा, राकेश, शिवभगवान, बाबूलाल सांखला, शिशुपाल, पुष्पराज, नत्थूराम, मंगलचंद, सुरेन्द्रसिंह, शंकरलाल, बबलू बजरंगी, विक्की ढ़ेनवाल, विजय, गोपाल सहित खटीक समाज के अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here