
शेरू क्लासिक द्वारा चण्डीगढ़ में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आईएफबीबी प्रो लीग क्वालीफायर सीरीज में कटक प्रवासी सुजानगढ के अफरोज खीची ने मैन्स फीजिक टाईटल में चैम्पियन रह कर गोल्ड मैडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया है। 1 मार्च, 2020 को हुए बॉडी बिल्डिंग के 6 मुकाबलों में अफरोज खीची ने मेन्स फीजिक टाईटल में गोल्ड जीता। इसके बाद सभी टाईटल्स के विजेताओं के बीच हुए मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रो कार्ड जीता। गत 15 वर्षों में किसी भारतीय को मिलने वाला यह छठा प्रो कार्ड है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 300 से अधिक महिला व पुरुष प्रतियोगियो ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता आमिर खान ने गोल्ड मेडल, प्रो कार्ड व 50000 रुपयों का चेक प्रदान कर आफरोज को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि अफरोज ने अब तक मसल मीनिया वल्र्ड 2015 मुम्बई में गोल्ड मैडल, मसल मीनिया वल्र्ड 2015 लास वैगास में ब्रॉज मेडल, बॉडी बिल्डिंग ओलम्पिया-2018 मुम्बई में ब्रॉज मेडल, इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता – 2018 साउथ कोरिया में सिल्वर मैडल, ओलम्पिया एमेच्योर वल्र्ड चैम्पियनशिप-2019 लन्दन में गोल्ड मैडल जीते हैं। आगामी मई 2020 में अफरोज अन्तर्राष्ट्रीय प्रो कार्ड विजेताओं के बीच होने वाली बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे।