खेजड़ी के पेड़ से टकराई पिक-अप, एक की मौत, दो घायल

निकटवर्ती गांव गोपालपुरा व रूपेली के बीच एक स्विफ्ट कार के खेजड़ी के पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन जनों में से एक की मृत्यु हो गई तथा दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हरदयाल पुत्र नेमाराम, राजूसिंह पुत्र विजय सिंह तथा आमीन पुत्र अयूब चौहान स्विफ्ट कार में सवार होकर चाड़वास से गोपालपुरा की ओर आ रहे थे।

गोपालपुरा से करीब डेढ़ किमी पहले स्विफ्ट कार खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार हरदयाल, राजूसिंह व आमीन घायल हो गए। जिन्हे राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सक डॉ. केशरसिंह राठौड़ ने हरदयाल को मृत घोषित कर दिया। घायलों को गोपालपुरा में मेडीकल की दुकान कर रहे प्रहलाद दर्जी व अन्य ग्रामिणों की मदद से बालेरा सरपंच सुरेन्द्र सिंह अपनी पिक-अप गाड़ी में डाल कर सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय लेकर आये।

जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। दोनो घायलों की गम्भीरावस्था को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हे रैफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि रामदेव गोदारा, समाजसेवी पुटिया राजा अस्पताल पंहुचे। हारे का सहारा टीम के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार सहित सदस्यों ने इस दौरान सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here