नगरपरिषद के सफाईकर्मियों ने सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह के नेतृत्व में आयुक्त बसन्त कुमार सैनी को ज्ञापन सौंप कर जातिसूचक गाली गलौच करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि 27 फरवरी को आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो अनिल जमादार व राजूराम मीणा साथ गये।
दाऊद काजी ने फोन पर जातिसूचक गालियां निकालते हुए अश्लील भाषा का प्रयोग किया। ज्ञापन में दाऊद काजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करवाने पर आगामी 2 मार्च से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा, पुखराज जमादार, शिव जमादार, संदीप, नथमल जमादार आदि शामिल थे।