आरजेएस निधि का किया अभिनन्दन

कुम्हार कुमावत महासभा एवं अधिवक्तागणों द्वारा आरजेएस निधि तूनवाल का उनके आवास पर जाकर अभिनन्दन किया गया। बीदासर अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. दीनदयाल प्रजापत के नेतृत्व में एड. बुद्धिप्रकाश प्रजापत, एड. भंवरलाल कुचेरिया, सेवानिवृत अध्यापक ओमप्रकाश प्रजापत, रतनलाल प्रजापत, सेवानिवृत उपमहाप्रबंधन वित डी.एम. मूलचंद रेवाडिय़ा, पूनम प्रजापत व श्रीराम प्रजापत ने अभिनन्दन पत्र, शॉल व श्रीफल भेंट कर आरजेएस निधि तूनवाल का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर निधि की माता कमलादेवी एवं पिता किशनलाल तूनवाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here