सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में एन.सी.सी. थ्री राज गल्र्स बटालियन कैडेट्स ने सुबेदार मेजर गिरधारीलाल तथा हवलदार बलजिन्दरसिंह के निर्देशन में तीन दिवसीय हथियार प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। प्रभारी डॉ. मेघना सोनी एवं सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि कैडेट्स ने शिविर के दौरान 22 डीलक्स एस.एल.आर. तथा इन्सास 7.62 राइफल का प्रशिक्षण लिया। बी एवं सी सर्टिफिकेट वाले कैडेट्स को परेड, सलामी आदि का प्रशिक्षण दिया गया।