
पंचायत राज के तहत नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह भौजलाई चौराहे पर आयोजित किया गया। भोजलाई चौराहा व्यापार मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छगनलाल कस्वा ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। इस अवसर पर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, लोढ़सर के सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र कीलका, चाड़वास सरपंच प्रतिनिधि रामदेव गोदारा, जोगलसर के सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम कस्वा, केसूराम कस्वा, गुलेरिया के सरपंच प्रतिनिधि करणीसिंह, मालासी के सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र कस्वां, चरला के मनसुख गोदारा, ईंयारा के मघाराम, सवाईसिंह, तंवरा के पूर्णाराम कस्वां आदि का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम देहात कांग्रेस के अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल ने कहा कि भोजलाई चौराहे के आस-पास रहने वाले लोगों के घरों में सरपंचो की संख्या ज्यादा है, इसलिए इस चौराहे के नाम सरपंच चौराहा भी रखा जा सकता है। गिरधारीलाल प्रजापत के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत छगनलाल कस्वा, ओमप्रकाश कस्वा, केसराूम, आसुराम कस्वा, कैलाशचन्द्र, रामनिवास प्रजापत, सद्दाम कादरी, अनिल मांडिया, पुखराज ढ़ाका, ओमप्रकाश खीचड़, अर्जुन खुड़ी, लिछमणराम, विक्रमसिंह, हेतराम खिलेरी, पप्पू प्रजापत, गोविंद प्रसाद आदि ने किया। वहीं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जनहितों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की।