नगरपरिषद द्वारा गुरूवार सुबह पूरे लाव लश्कर के साथ चांद बास स्थित बालोदिया कॉलोनी में एक के बाद एक चार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। दो सफाई निरीक्षकों एवं सात जमादार एवं सौ कर्मचारियों के साथ ही पुलिस जाप्ते एवं होम गार्ड के जवानों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह के नेतृत्व कर्मचारियों ने पुलिस जाप्ते के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया। नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से हडक़म्प मच गया तथा मौके पर मौहल्लेवासी एकत्रित हो गये।
सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह ने बताया कि मौहल्ले के एक व्यक्ति की शिकायत पर आयुक्त बसन्त कुमार सैनी के आदेशों की पालना करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ने बताया कि नयूम, समसुद, साहिद हुसैन पुत्रगण फकीर मोहम्मद व मैना पत्नी फकीर मोहम्मद निवासी वार्ड नं. 7, बालोदिया कॉलोनी, चांद बास के खिलाफ रास्ते में छज्जा व सीढिय़ां निकालने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर आयुक्त बसन्त कुमार सैनी के आदेशों की पालना करते हुए 100 सफाई कर्मचारी के साथ मौके पर पंहूच कर जे.सी.बी. की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया है। मौके से निर्माण में काम आने वाले बल्ली फाटके भी जब्त किये गये हैं।
शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि 12 फुट का आम रास्ता है, जिसमें नयूम, समसुद, साहिद हुसैन पुत्रगण फकीर मोहम्मद व मैना पत्नी फकीर मोहम्मद निवासी वार्ड नं. 7, बालोदिया कॉलोनी, चांद बास ने 6 फुट ऊंचा, 34 फुट लम्बा व दो फुट चौड़ाई का छज्जा तथा 10 फुट लम्बाई एवं दो फुट चौड़ाई की सीढिय़ों का अवैद्य व अनुचित रूप से निर्माण करवा रहे हैं। शिकायत में बताया गया है कि 23 फरवरी को शिकायतकर्ता द्वारा अवैद्य निर्माण करने के लिए मना करने पर अतिक्रमियों द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण करने और जो कुछ होता है, वह कर लो, की धमकी दी गई थी।