
राजकीय कनोई बालिका उ.मा. विद्यालय के सामने स्थित खेतान कम्प्यूटर सेन्टर के बाहर से दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। कपिल माटा ने बताया कि बुधवार सुबह कम्प्यूटर सेन्टर के बाहर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी थी।
जिसे बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कोई चुरा कर ले गया। रामगढिय़ा धर्मशाला के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में देखने पर पता चला कि दो लडक़े मोटरसाइकिल लेकर गये हैं। दोनो ही कम उम्र के हैं तथा पीछे बैठे लडक़े के कंधों पर एक बैग है। मोटरसाइकिल की तलाश जारी है, वहीं समाचार लिखे जाने तक इस सम्बन्ध में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।