स्थानीय पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. माणकचन्द सोनी निवासी वार्ड नं. 3 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 25 फरवरी को रात्री साढ़े नौ बजे घर जाते समय रेलवे फाटक क्रॉस करते ही कपिल, राहूल व नवीन ने मुझ पर हमला कर दिया।कपिल के हाथ में चाकू था और मुझे जान से मारने की नियत से मुझ पर चाकू से वार किया।
मेरे द्वारा चिल्लाने पर दो तीन राहगीर आये तो तीनों भाग गये। रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले भी कपिल ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दी हुई है। इसके अलावा कपिल, राहूल व नवीन ने मेरे कार्यालय से पांच हजार रूपये नगद व एक पैन ड्राइव उठा लिया था। जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।