रेल मार्ग के दोहरीकरण के सर्वे को मंजूरी दिलवाने पर जताया सांसद कस्वां का आभार

रेलवे द्वारा हिसार-चूरू-डेगाना रेल मार्ग के दोहरीकरण के सर्वे का मंजूरी प्रदान करने पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने सांसद राहूल कस्वां का आभार व्यक्त्त किया है। सांसद को भेजे अपने धन्यवाद पत्र में माटोलिया ने लिखा है कि भटिण्डा से भीलड़ी तक रेल मार्ग का दोहरीकरण होने से भटिण्डा, सिरसा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, डेगाना, जोधपुर, समदड़ी, भीलड़ी तक के शहरों एवं कस्बों में रहने वाले आम जन को इसका लाभ मिलेगा। माटोलिया ने बताया है कि सांसद के प्रयासों का ही परिणाम है कि रेल मार्ग एवं नई रेलों के संचालन के लिए लम्बे समय से उपेक्षित रहे इस मार्ग पर अनेक रेलगाडिय़ों का संचालन हो रहा है तथा अब इस रेल मार्ग का दोहरीकरण होने जा रहा है।

जिससे क्षेत्र में रेलों का आवागमन बढऩे से रेल यात्रियों का समय बचेगा, नई गाडिय़ों के चलने में सुविधा होगी, क्रॉसिंग बंद होने से गाडिय़ों की गति बढ़ेगी। माटोलिया ने बताया कि सांसद कस्वां ने इस मार्ग को इलेक्ट्रिक का करवाने के लिए सरकार से पहले ही मंजूरी दिलवा दी हैं, वहीं इस मार्ग के दोहरीकरण होने से पूरे क्षेत्र में विकास, रोजगार एवं पर्यटन के नये आयाम स्थापित होंगे। माटोलिया ने अपने पत्र में भगत की कोठी-सराय रोहिल्ला को हरिद्वार या देहरादून तक विस्तारित करने, अणुव्रत एक्सप्रेस को वाया चूरू चलाने, चूरू-मेड़ता साधारण सवारी गाड़ी को उसी रूप में रखने, मुम्बई-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस को रतनगढ़ तक विस्तारित करने, भगत की कोठी-कामख्या को सप्ताह में दो बार चलाने की मांग भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here