
सालासर रोड़ चुंगी नाका के पास स्थित मेघवाल बस्ती में आदर्श विद्या मन्दिरों द्वारा संचालित संस्कार केन्द्रों का सामूहिक वार्षिकोत्सव मनाया गया। क्षेत्रिय संस्कार केन्द्र प्रमुख बाबूलाल शर्मा ने संस्कार केन्द्रों का महत्व बताते हुए मां को बच्चे की प्रथम गुरू बताया। मुख्य अतिथि डॉ. शंकर जिलोया व भीकमचंद मेघवाल ने वर्तमान समय में संस्कारों की आवश्यकता से परिचित करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. सुरेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा प्रतिभागियों व संस्कार केन्द्र संचालकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्कार केन्द्र संचालक कैलाशचन्द घासोलिया, महेश मेहमावत, सिम्पल भार्गव, पूजा गुर्जर, भागीरथ मेघवाल, प्रधानाचार्य अमित कुमार मूंदड़ा, दीपा टेलर, दिनेश डूकिया, परम तूनवाल, श्यामसुन्दर क्याल, प्रान्तीय संस्कार केन्द्र प्रमुख महिपाल प्रजापत सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। दिलीप पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन दीपमाला शर्मा ने किया।
सालासर रोड़ चुंगी नाका के पास स्थित मेघवाल बस्ती में आदर्श विद्या मन्दिरों द्वारा संचालित संस्कार केन्द्रों का सामूहिक वार्षिकोत्सव मनाया गया। क्षेत्रिय संस्कार केन्द्र प्रमुख बाबूलाल शर्मा ने संस्कार केन्द्रों का महत्व बताते हुए मां को बच्चे की प्रथम गुरू बताया। मुख्य अतिथि डॉ. शंकर जिलोया व भीकमचंद मेघवाल ने वर्तमान समय में संस्कारों की आवश्यकता से परिचित करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. सुरेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा प्रतिभागियों व संस्कार केन्द्र संचालकों को सम्मानित किया गया।