आवारा पशुओं से परेशान शहर की जनता को अब इससे शीघ्र ही निजात मिल जायेगी। जयपुर की राजवीर एसोशियट्स ने आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में छोडऩे का अपना काम शुरू कर दिया है। एसोशियट्स ने अपना काम शुरू करने के पहले दिन ही 56 आवारा साण्डों एवं गौवंश को पकड़ कर नाथो तालाब स्थित श्री गोपाल गौशाला में छोड़े हैं। नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा प्रति वर्ष आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए टेण्डर किये गये थे, लेकिन स्थानीय आदमियों के पास कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कोई टेण्डर लेने नहीं आया।
अब जयपुर की राजवीर एसोशियट्स ने टेण्डर लिया था, जिसे वर्क ऑर्डर दे दिया गया है और उसने काम शुरू कर दिया है। राजवीर एसोशियट्स जयपुर के रणवीरसिंह ने बताया कि दो गाड़ी है, जिनमें ऑटोमेटिक लिफ्ट सिस्टम लगा हुआ है तथा दस आदमी लगाये गये है। आदमी आवारा गौ वंश एवं साण्डों को रस्सी से पकड़ कर गाड़ी में चढ़ाते हैं और फिर उन्हे गौशाला में छोड़ दिया जाता है। सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह ने बताया कि बुधवार को पहले दिन राजवीर एसोसियट्स द्वारा 56 साण्ड और गौवंश को पकड़ कर श्रीगोपाल गौशाला में छोड़ा गया है।