राज्य सरकार ने एक साल में 40 महाविद्यालय व 14 मेडीकल कॉलेज खोले – मा. भंवरलाल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय में फीता काट कर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा, सादुलपुर विधायक पद्मश्री कृष्णा पूनियां, चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी, देहात अध्यक्ष विद्याद्यर बेनीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, भामाशाह खुमाराम गोदारा, प्रमेन्द्र सिहाग, छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज पारीक, प्राचार्य एच.एस. झूरिया, धर्मेन्द्र कीलका, पार्षद अमित मारोठिया, पार्षद इकबाल खान आदि मंचासीन थे।

छात्र संघ अध्यक्ष अनुज पारीक, महासचिव रामदेवाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष योगेश कीलका, संयुक्त सचिव सुविधा नाहटा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हितेश जाखड़, विकास सारण, सौरभ पीपलवा, मुकुल मिश्रा, आयुष बागरेचा, महेश शर्मा, पवन माण्डिया, दीपक शर्मा, प्रवीण जांगीड़, शाहिद दैया, शाह आलम चौहान, सुमित शर्मा, राहुल सामरिया, विनोद पारीक, शैलेन्द्र सहित अनेक कार्यकर्ताओं व छात्रों ने अतिथियों का साफा, माला पहना कर स्वागत किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हितेश जाखड़ ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की चारदीवारी का निर्माण करवाने, युजी में विषय खोलने, कला वर्ग में पी.जी. खोलने की मांग की। समारोह को सम्बोधित करते हुए काबिना मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के प्रति सजग है तथा उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने एक साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने 40 नये महाविद्यालय तथा 14 मेडीकल कॉलेज खोले हैं।

मेघवाल ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के सहयोग से चारदीवारी बनाने की घोषणा करने के साथ ही युजी में विषय खुलवाने एवं कला वर्ग में पीजी खुलवाने का भरोसा दिलाया। लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने महाविद्यालय की चारदीवारी निर्माण के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की। सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनियां ने अपने खेल जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हार से जीतने का सबक मिलता है। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां एवं परबतसर विधायक रामनिवास गाविडय़ा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन हरिश हिन्दूस्तानी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here